Press "Enter" to skip to content

कमाल रखते हैं

किसी भी हाल में चहेरे को हम खुशहाल रखते हैं,
तमाचा मारकर भी गाल अक्सर लाल रखते हैं ।

पसीने को हमारे गर कोई आँसू समज ना लें,
बहुत कुछ सोचकर हम हाथ में रूमाल रखते हैं ।

बुरे हालात हैं, अच्छी खबर की ना हमें उम्मीद,
कमी महेसूस ना हो खून की, गुलाल रखतें हैं ।

समय के पास जिनके कोई भी उत्तर नहीं एसे,
हम अपनी आँख में जिन्दा कई सवाल रखतें हैं ।

हर एक लम्हें को बेचैनी है हमको आजमाने की,
पराजित हो न जायें, आँसुओं की ढाल रखते हैं ।

गज़ल तो एक ही पहलू हमारी जिंदगानी का,
बस इतना जान लो, ‘चातक’ कई कमाल रखते हैं ।

– © दक्षेश कोन्ट्राकटर ‘चातक’

9 Comments

  1. Vibhutibhushan
    Vibhutibhushan January 9, 2014

    समय के पास जिनके कोई भी उत्तर नहीं एसे,
    हम अपनी आँख में जिन्दा कई सवाल रखतें हैं ….
    ખુબ જ સુન્દર ….

  2. Sudhir Patel
    Sudhir Patel September 2, 2012

    તમારી હિન્દી ગઝલ માણવાની ગમી!
    સુધીર પટેલ.

  3. Pravin Shah
    Pravin Shah August 21, 2012

    ‘चातक’ कई कमाल रखते हैं ।
    आपकी हर कमाल पसंद आई !
    बहोत बहोत धन्यवाद !

  4. Rekha Shukla (Chicago)
    Rekha Shukla (Chicago) August 21, 2012

    થપ્પડ ખા કર ભી ગાલ અક્સર લાલ રખતે હૈ..વાહ દક્ષેશભાઈ કમાલની ગઝલ

  5. Pragnaju
    Pragnaju August 20, 2012

    गज़ल का हर शेअर ही काबिल-ए-दाद
    और
    काबिल-ए-दीद,

    लेकिन इन आशार ने सब का दिल जीत लिया

    गज़ल तो एक ही पहलू हमारी जिंदगानी का,
    बस इतना जान लो, ‘चातक’ कई कमाल रखते हैं ।

  6. Anil Chavda
    Anil Chavda August 20, 2012

    ખરેખર સુંદર ગઝલ્….

    દક્ષેશભાઈ તમારો કમાલ ગમ્યો…

  7. Karasan Bhakta USA
    Karasan Bhakta USA August 20, 2012

    કમાલ કર ડાલી !
    પસીનેકો હમારે ગર……….હાથમે રુમાલ રખતે હૈ!

  8. અશોક જાની 'આનંદ'
    અશોક જાની 'આનંદ' August 20, 2012

    बहोत सही बात फरमाई आपने, आप सहीमें बहोत ज्यादा फन के मालिक है,
    कमाल तो करते ही है…. अच्छी गझल…!!

  9. Kishore Modi
    Kishore Modi August 20, 2012

    સમયકે પાસ જિનકે કોઇ ભી ઉત્તર નહીં એસે,
    હમ અપની આંખ મેં જિન્દા કઈ સવાલ રખતેં હે
    સુંદર ગઝલ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.